लखनऊ. अटेवा -पेंशन बचाओ मंच,उत्तर प्रदेश ने विपक्ष द्वारा बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली का मामला उठाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों का हक है। इसलिए प्रदेश सरकार तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करे।
अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो सरकारी कर्मचारी शिक्षक विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाये जाने पर सभी विधायकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जा रहा है और पिछले माह लखनऊ में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी और अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।