लखनऊ.उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था, लखनऊ द्वारा आयोजित 07 दिवसीय स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन का बेसिक प्रशिक्षण शिविर राजकीय इण्टर कालेज हुसैनाबाद में शुरू हो गया है। शिविर का उदघाटन प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला संस्था के संस्क्षक डॉ. आरपी मिश्र ने स्काउट /गाइड ध्वजारोहण से किया। ध्वजारोहण के पश्चात ईश वन्दना और झण्डागान हुआ। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र भी उपस्थित थे।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग सेवा का पाठ पढाती है। एक वर्दीधारी स्काउट गाइड कभी किसी कार्य को छोटा या बडें में विभाजित नही करता वह एक कर्मयोगी की तरह विचार करता है।
जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड का इतिहास, ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि के विषय में बताया जा रहा है तथा जनपद के विद्यालयों में स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पित, निष्ठावान व चरित्रवान नागरिक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर के एलओसी मगली प्रसाद तथा एसओसी गाइड अनीशा तनवीर ने स्काउटिंग के जन्म व विस्तार से विद्यालय में यूनिट कैसे षुरू करें उपयोगी पुस्तकों के बारे मेंं बताया तथा स्काउटिंग गाइडिंग का वर्गीकरण, प्रगातिशील प्रशिक्षण तथा स्काउटिग गाइडिग के मूल तत्व के बारे में बताया।
शिविर प्रभारी इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में 20 स्काउट मास्टर / 32 गाइड कैप्टन प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षण के प्रादेशिक ट्रेनिग कमिश्नर द्वारा स्काउट विंग के लिये मंगली प्रसाद को एलओसी तथा सतोष कुमार एवं सुबोध कुमार को सहायक नियुक्त किया गया है। गाइड विंग के लिए अनीषा तनवीर को एलओसी तथा रीता मौर्या और मीता श्रीवास्तव को सहायक नियुक्त किया गया है।
शिविर प्रभारी इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में सहयोग के लिए जनपद की ओर से सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं सुन्नी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शकील अहमद, विशेष आमांत्रित सदस्य डॉ.आरके त्रिवेदी, सहायक सचिव महेन्द्र तिवारी, डीओसी गाइड मधु हसंपाल, डीओसी स्काउट विश्वजीत सिंह, अर्चना, रेनू कनौजिया, सत्य शंकर मिश्र, डॉ. पीके पन्त आईटी अनुराग मिश्र उपस्थित थे।