लखनऊ. डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ में समाजवादी कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश का अन्नदाताओं को सड़क पर कुचलकर मारा जा रहा है ऐसे में सरकार चुप है तो देश की क्या हालत होगी यह शब्दों के माध्यम से बयान करना शायद बेमानी होगा।
सरोज यादव ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ दावे ही बचे हैं क्योंकि हाथरस हत्याकांड में अभी तक पीडि़ता को न्याय नहीं मिल सका आए दिन हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति के गवाही है वहीं सरकार ने किसान विरोध कानूनी लाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा सरकार किसी कीमत पर किसानों की हितैषी नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रीना कुरील, मीना देवी, मोनिका यादव उर्मिला देवी, शिव देवी बाल्मीकि, सपना देवी, माया देवी, रंजना धनु सीमा धनुक मौजूद रहीं।