बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) और एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद के मध्य 8 दिसंबर, 2021 को एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके लिए 08 दिसंबर, 2021 को सुबह 11 बजे रजत जयंती सभागार में कार्यक्रम होगा। इसके मुख्य अतिथि डॉ. सुनील शुक्ला महानिदेशक एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद होंगे। अध्यक्षताGuru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, C.G. के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. पी.पी. मूर्ति हैं।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में उद्यमिता विकास, स्टार्ट अप को प्रोत्साहन एवं नवाचार व शोध को बढ़ावा देने पर कार्य किया जाएगा। एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के साथ नया स्टार्ट अप स्थापित करने में आवश्यक विभिन्न आयामों से अवगत होने में सहायता प्रदान करेगा। इस एमओयू के अंतर्गत विश्वविद्यालय में पूरे वर्ष में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों के साथ इस क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय लाभ ले सकेंगे।
तीन दिवसीय शिविर में पंजीयन हेतु शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन दिनांक 13 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागी 10 दिसंबर, 2021 तक पंजीयन करा सकते हैं।
डॉ. ईश्वर कुमार, राज्य समन्वयक ईडीआईआई के साथ Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के इंक्यूबेशन सेंटर की कोर कमेटी में डॉ. हरिशंकर तिवारी सह-प्राध्यापक भौतिकी विभाग, डॉ. अमित खासकलम सहायक प्राध्यापक आईटी, डॉ. विवेकानंद मंडल सहायक प्राध्यापक फार्मेसी विभाग एवं ब्रजभूषण चतुर्वेदी सहायक प्राध्यापक गणित विभाग शामिल हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी इंक्यूबेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. पी.पी. मूर्ति से संपर्क एवं वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
Tags Bilaspur central university campus samachar Central Government Scheme Central Govt. Central University GGU Bilaspur Guru Ghasi Das University
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन