Breaking News

MP News : Bhopal के MLB महाविद्यालय में फन विथ केमेस्ट्री स्पर्धा में दिखी प्रतिभा

भोपाल। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल में फन विथ केमेस्ट्री प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रोली शुक्ला द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य, डॉ. मुकेश दीक्षित उपस्थित रहें। बी.एससी. अंतिम वर्ष की छात्राओं को संकाय के आधार पर चार समूह में बांटा गया था फिसिक्स केमेस्ट्री मैथ्स, केमेस्ट्री बॉटनी जूलॉजी, केमेस्ट्री जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री बॉटनी इण्डस्ट्रियल माइकोबायोलॉजी। पी.सी.एम. समूह में जहां कमल के फूल को बनाकर रूचीकर तकनीकि से सिलीकॉन को पढाया, वहीं कार्बोधात्विक यौगिक पढ़ाने वाली छात्राओं ने आर्वत सारिणी को मोतियों से बहुत ही रूचिकर तरीके से प्रस्तुत किया, यह ग्रुप था सी.एम.आई.सी. केमेस्ट्री बॉटनी जूलॉजी की छात्राओं ने स्टिक मॉडल से फॉस्फोजिन को पढ़ाया और केमेस्ट्री माइको बायोलॉजी इण्डस्ट्रियल केमेस्ट्री ने चार्ट के माध्यम से आवश्यक और जरूरी तथ्यों की व्याख्या की।

यह भी पढ़ें : नीरज को अंधेरे से उजाले में लाई पीएम स्व-निधि योजना खुशियों की दास्तां

निर्णायक के रूप में जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण तामोट वनस्पतिशास्त्र की प्राध्यापक डॉ. रितु ठाकुर बैस, रसायनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता चौबे थीं। फिसिक्स केमेस्ट्री मैथ्स समूह प्रथम स्थान पर रहा, केमेस्ट्री बॉटनी जूलॉजी द्वितीय स्थान पर, केमेस्ट्री जूलॉजी बायोटेक्नोलॉजी तृतीय स्थान पर एवं केमेस्ट्री बॉटनी इण्डस्ट्रियल माइकोबायोलॉजी को सांत्वना पुरूस्कार देने की घोषणा की गई। डॉ. सीमा रायजादा विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, डॉ. सविता भार्गव विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. बसंती जैन, डॉ. अनीता दुबे, डॉ. अरूण सिंह, अतिथि विद्वान डॉ. वंदना एवं डॉ. विवेक पाटीदार उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech