खास बातें –
रिकवरी दर 98.34 प्रतिशत पर पहुंची।
पिछले 24 घंटों में 8,309 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए।
वर्तमान में भारत के सक्रिय मामले घटकर 1,03,859 हुए।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.85 प्रतिशत) लगातार 15 दिनों से 1% से कम।
पिछले 24 घंटों में 42,04,171 वैक्सीन की खुराक लगाने के साथ, भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 122.41 करोड़ (1,22,41,68,929) के पार पहुंच गया। यह उपलब्धि टीकाकरण के 1,26,81,072 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई है।
पिछले 24 घंटों में 9,905 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संचयी संख्या बढ़कर 3,40,08,183 हो गई है।
भारत की रिकवरी दर बढ़कर 98.34 प्रतिशत हो गई है।