लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पर्चा लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है लेकिन प्रदेश के लाखों युवाओं को टीईटी परीक्षा की नई तिथि का इंतजार है। इस बीच कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नई परीक्षा तिथि से जुड़े समाचार आ रहे हैं लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी नई परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है।
इस बीच पर्चा लीक कांड के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि इस पूरे मामले में योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई और भ्रष्टाचार के कारण ही पर्चा लीक हुआ है। इस बीच UPTET पर्चा लीक कांड की जांच कर रही पुलिस ने अब तक लखनऊ से लेकर प्रयागराज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ भी हो रही है लेकिन अभी तक सभी कडिय़ां आपस में नहीं जुड़ पाई हैं।
पुलिस की कोशिश सभी कडिय़ां जोड़कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि UPTET पर्चा लीक कहां से हुआ है ? इसकी जड़ तक पहुंचे बिना पर्चा लीक कांड के मास्टर माइंड तक पहुंचना किसी पहेली बुझाने से कम नहीं है। इसलिए पुलिस बहुत ही संभल-संभल कर जांच कर रही है।
इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि टीईटी परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और पर्चा लीक कांड में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। हालांकि सरकार ने अब तक नई परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया में नई तिथि की घोषणा करते हुए समाचार चला रहे हैं।
ऐसे में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को असमंजस में है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान होनो पड़ रहा है। गौरतलब है कि यूपीटीईटी की परीक्षा २८ नवंबर को प्रस्तावित थी और उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज सहित कई जिलों में शुरू भी हो गई थी लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में टीईटी का पर्चा लीक होने के बाद शासन स्तर से पूरी परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।