- माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र का दावा – लाखों लोग लेंगे हिस्सा
लखनऊ । पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को शिक्षक कर्मचारी महासंघ की ओर से आज 30 नवंबर को राजधानी के इको गार्डन में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों की भागीदारी जुटाने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ कई दिनों से व्यापक संपर्क अभियान चला रहा है।
राजधानी के माध्यमिक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को यह जानकारी दी गयी कि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर दिया है और अब नई पेंशन व्यवस्था लागू की है। नई पेंशन व्यवस्था से किसी प्रकार का लाभ नहीं हो रहा है, इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ही बहाल की जानी चाहिए। इस मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शिक्षक-कर्मचारी संगठन पूरी ताकत से ३० नवंबर की रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। रैली लखनऊ के इको गार्डेन में होगी।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों को लाने के लिए पिछले सप्ताह क्वींस एएस इंटर कॉलेज में संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग कर संपर्क अभियान की रुपरेखा बनाई गई थी। इस रूपरेखा के आधार पर पदाधिकारियों ने विद्यालयों में पहुंच कर शिक्षकों से संपर्क किया और ३० नवंबर को राजधानी में आयोजित रैली में भाग लेने का आह्वान किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.आरके त्रिवेदी ने बताया कि समीक्षा बैठक में अब तक किए गए संपर्क अभियान के बारे में पदाधिकारियों ने बताया कि रैली में बड़ी संया में शिक्षक-कर्मचारी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय इस महारैली में प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संया में शिक्षक कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।