- निर्णायक मंडल में प्रोफेसर कविता सिंह एवं डॉक्टर रिचा पाठक रही.
अयोध्या धाम, 13 अगस्त ,campussamachar.com, साकेत महाविद्यालय अयोध्या ( Kamta Prasad Sunder Lal Saket Degree College,) में प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 पर गत दिवस 12 अगस्त 2024 को छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता कराई गई , जिसमें कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल में प्रोफेसर कविता सिंह एवं डॉक्टर रिचा पाठक रही.
इस प्रतियोगिता में प्रथम राजर्षि द्विवेदी, द्वितीय हर्षित कसौधन एवं तृतीय स्थान पर अवनीश कुमार पांडेय रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रमेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में सीमांत भी मौजूद रहे।