बिलासपुर , 12 अगस्त campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में एक शिक्षकीय शाला है. यहां 65 बच्चे दर्ज हैं . संकुल केंद्र सेमरताल विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अधीनस्थ संस्था है . यहां मात्र एक शिक्षक ही है. इसके पूर्व में संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत हो गए हैं .
इस कारण समस्या खड़ी हो गई है , शिक्षिका के आकस्मिक अवकाश में होने पर संकुल से एक शिक्षक की व्यवस्था करनी पड़ती है . साथ में स्कूल सफाई कर्मचारी रोहित खरे के द्वारा कक्षा का संचालन करना पड़ रहा है बच्चों का अध्ययन अध्यापन एवं गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के द्वारा एक शिक्षक की मांग की गई है परंतु अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है जिस कारण सफाई कर्मचारी को स्कूल में अध्यापन कार्य करना पड़ रहा है.
पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ( deo bilaspur ) से विनम्र निवेदन किया है कि इस संस्था हेतु एक शिक्षक की व्यवस्था करने की कष्ट करें जिससे बच्चों का अध्ययन अध्यापन और गुणवत्तापूर्ण बनी रहे प्रभारी प्रधान पाठक को संकुल बैठक या आकस्मिक अवकाश लेने में बहुत ही परेशानी हो रही है पांच कक्षाएं और एक शिक्षक बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.