आज तिथि ५१२६ /०५-०१-०८/०३ युगाब्द ५१२६ / श्रावण शुक्ल अष्टमी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/05/01//08/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
श्रावण – पांचवा माह (05)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣5️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣8️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
कबीर यहु जग अंधला,
जैसी अंधी गाइ।
बाछा था सो मरि गया,
ऊभी चाम चटाई।।
✍ पुत्र मोह में अंधे धृतराष्ट्र ने जानबूझकर महाभारत युद्ध करवा दिया था ।
✍ आम मनुष्य भी मोह में अपने स्तर (मनुष्यता) से नीचे गिरता जा रहा है ।
✍ मनुष्य दूध की लालसा में मरे बछड़े को गाय के आगे कर दूध निकाल लेता है ।
✍ मुक्ति के मार्ग (पुण्य) को जानते हुए भी,सिर्फ माया-मोह में दलदल वाले रास्ते (पाप) पर बढ़ता जाता है ।
✍ जीवन भर मोह में अपना सत्यानाश कर देने के पश्चात, बुढ़ापे में समझदारी दिखाने की कोशिश करता है ।
आज तिथि ५१२६ /०५-०१-०८/०३ युगाब्द ५१२६ / श्रावण शुक्ल अष्टमी, मंगलवार की पावन मंगल बेला में, मुक्ति वाले मार्ग पर ही चलने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,