Breaking News

CG News: SCERT के संचालक राणा निरीक्षण करने पहुंचे स्वामी आत्मानंद स्कूल, बच्चों ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी

रायपुर. आत्मानंद स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में SCERT के संचालक राजेश सिंह राणा ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण करने निकले। उन्होंने शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत रायपुर के आमापारा स्थित पंडित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण में स्थित लाइब्रेरी स्मार्ट क्लास प्रयोगशाला स्कूल ग्राउंड एवं कक्षा में जाकर अवलोकन किया। SCERT के संचालक राजेश सिंह राणा ने विद्यार्थियों से स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्कूल के बच्चों की फरार्टेदार इंग्लिश सुनकर खुशी जाहिर की। उन्होंने विद्यार्थियों से न केवल उनकी पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे वरन उनकी खेल गतिविधियों और हाबी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों के उत्तर पर उन्होंने शाबाशी एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर अशोक नारायण बंजारा एवं शाला के प्राचार्य राकेश गुप्ता उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech