रायपुर. हम कौन हैं और हमारी पहचान क्या है ? हमारे पूर्वज कौन हैं. हमारी विचारधारा खान पान रहन सहन त्यौहार उत्सव क्या और क्यों हैं ? यह हर व्यक्ति को जानना चाहिए क्योंकि हम अपनी संस्कृति से ही पहचाने जाते हैं ? इसतरह के सवालों पर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बेहद रोचक होने वाली है ।
सरस्वती शिक्षा संस्थान की ओर से संस्कार श्रीवास्तव ने बताया मोबाइल फोन में व्यस्त वर्तमान युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के लिए राज्य के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों में परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर न केवल सरस्वती शिक्षा संस्थान के विद्यालयों के छात्रों में उत्साह है बल्कि अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों का भी उत्साह दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा ऐतिहासिक रूप से सफल होने वाली है।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
इच्छुक व्यक्ति www.sanskritisansthan.com वेबसाइट और मोबाइल नंबर 9812520301 , 7419996400 ,7419996300 और 7419996200 पर वाट्सएप संदेश भेजकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. आप भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और दूसरे लोगों को भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.