Breaking News

GGU NEWS : भारत महापुरुषों की धरा-VC प्रो. चक्रवाल, सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ और ये कहा …

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर सभी को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि भारत महापुरुषों की धरती है जहां राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे सपूतों ने जन्म लिया।

Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में 26 अक्टूबर, 2021 से 01 नवंबर, 2021 तक ”स्वतंत्र भारत/75: सत्यनिष्ठता से आत्मनिर्भरता” थीम पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर 26 अक्टूबर, 2021 को सुबह 11 बजे प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईमानदार कार्यशैली से सफलता प्राप्त की जा सकती है। कर्म करते रहिए, फल की इच्छा भी कीजिए लेकिन फल के स्वरूप की अपेक्षा मत रखिए। राष्ट्र के लिए समर्पण, गहरे नैतिक मूल्य, संयमित जीवनशैली और सीमित आवश्यकताओं से हम जीवन में समाज और राष्ट्र के लिए आदर्श स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आवश्यकताएं सीमित हैं ऐसे में हमें सभी प्रलोभनों से बचना चाहिए।

Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. मुकेश कुमार सिंह ने शपथ कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होता है। हम सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सवोज़्परि रखते हुए सरदार पटेल के सिद्धांतों एवं आदशोज़्ं का जीवन में पालन करना चाहिए। शपथ कार्यक्रम के अंत में Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
शपथ कार्यक्रम में विद्यापीठों के अधिष्ठाता, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। विभागीय स्तर पर विभागाध्यक्षों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ का आयोजन किया गया।

अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं में 15 दिसंबर तक की वृद्धि

Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की विद्या परिषद की स्थाई समिति की बैठक दिनांक 01 अक्टूबर, 2021 में लिये गये निर्णयानुसार, शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों में नियुक्त पूर्णत: अस्थायी शिक्षकों की सेवायें पूवज़् शर्तों के अधीन 15 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई हैं। इस आशय का कार्यालयीय ज्ञाप Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech