Breaking News

UP POLITICS : पदयात्रा की सफलता के लिए अटेवा अध्यक्ष विजय बंधु ने जताया आभार, अब शंखनाद रैली की तैयारी

File Photo

लखनऊ. अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच की एक बैठक कल पीडब्ल्यूडी आफिस में 21 नवंबर को ईको गार्डन में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली की तैयारियों को लेकर की गई। बैठक में रैली के लिये कई समितियां बनाकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए विजय कुमार बंधु ने सभी कर्मचारी संगठनों को 22 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में सम्पन्न हुई एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा के लिये बधाई देकर आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी संगठनों ने अटेवा पर जो विश्वास जताया है। पीडब्ल्यूडी के भारत सिंह यादव व उप्रचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राज्य महासंघ के रामराज दुबे ने अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण को हटाने के लिये की जा रही पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि 21 नवंबर को होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में सभी कर्मचारी जोर-शोर से जुटकर रैली को सफल बनायें। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक व कर्मचारी का अधिकार है इसलिये सरकार तुरंत पुरानी पेंशन बहाल करे और आउटसोर्सिंग, संविदा और निजीकरण तत्काल समाप्त करे निजीकरण से सरकारी कर्मचारी के साथ ही जनता का भी शोषण हो रहा है ।

बैठक में प्रमुख रूप से अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ.नीरज त्रिपाठी, उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुरेश यादव, लैब टेक्नीशियन के सुनील कुमार व कमल किशोर श्रीवास्तव, पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामेंद्र श्रीवास्तव,स्वास्थ्य विभाग से बीना त्रिपाठी व डॉ. गोल्डी शर्मा, सिंचाई विभाग से अमित कुमार यादव व मयंक कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी से विनोद कुमार व वीरेंद्र यादव, डॉ. उमाशंकर, अखंड प्रताप सिंह समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech