Breaking News

Jobs In CG 2021 : बलरामपुर जिले में तारमिस्त्री परीक्षा के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी राहत उन युवाओं को दी है, जो कोविड-19 के प्रभाव से माह अप्रैल 2021 में लॉकडाउन होने के कारण तारमिस्त्री परीक्षा का आवेदन नहीं कर पाए हैं ऐसे आवेदकों को उचित अवसर प्रदान करने के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। विद्युत निरीक्षकालय के अंतर्गत संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत रायगढ़ के द्वारा तारमिस्त्री परीक्षा माह दिसम्बर 2021 में प्रस्तावित है।

सभी संबंधित जिला रायगढ़, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सुरजपुर व बलरामपुर के आवेदनकर्ता, परीक्षा हेतु निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालयीन अवधि में कार्यालय कार्यपालन अभियंता एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन रायगढ़ संभाग दुर्गा चौक उत्तर चक्रधरनगर रायगढ़ से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र डाक द्वारा या वेबसाईट के माध्यम से सीधे 30 नवम्बर 2021 तक जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। कोविड-19 के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी नीति या पुन: लॉकडाउन की आशंका होने पर यदि परीक्षा तिथि में परिवर्तन होता है या निरस्त हो जाने की आशंका के लिए समिति के समक्ष आवेदकों को शपथ प्रस्तुत करना होगा सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech