Breaking News

CG News : छत्तीसगढ़ प्रधानपाठक कल्याण संघ ने CM को संबोधित ज्ञापन Bilaspur कलेक्टर को सौंपा, भत्ते सहित ये हैं मांगे

प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित कई मांगों वाला ज्ञापन बिलासपुर कलेक्टर को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में मुख्य रूप से शासकीय प्राथमिक व मिडिल शालाओं के नाम के आगे हरिजनपारा या इसी तरह जातिगत नामों को विलोपित करने की मांग है। इसके अलावा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान भत्ता देने की मांग ज्ञापन में की गई है।

कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया कि शासकीय प्राथमिक व मिडिल शालाओं के नाम के आगे हरिजनपारा आदि नाम विलोपित करने की मांग ब्लाकस्तरीय परामर्शदात्री समिति की मीटिंग भी की थी लेकिन वहां अधिकारियों ने इस मामले को कलेक्टर के समक्ष रखने के लिए कहा,इसलिए यहां ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने उदाहरणस्वरूप शासकयीय प्राथमिक शाला सतनामीपारा, सेंदरी,शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन मोहल्ला आदि सहित कई नामों का ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

वेतन भत्ते की मांग के बाबत महिलांगे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के अधीन कार्यरत सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व ११ प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किए गए वादे के अनुसार दिया जाय। वर्तमान में सभी शासकीय कर्मचारियों को १७ प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वे दीपावली पूर्व ११ प्रतिशत भत्ता देने की घोषणा करें।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलांगे, जिला अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, शिव शुक्ला, योगेंद्र गौरहा, आरके मानिकपुरी, रतनलाल सरोवर और विनोद तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech