Breaking News

Good News : DIOS को आदेश- हर हाल में शिक्षकों को दीपावली से पहले मिले वेतन, जल्द वेतन बिल बनाने के लिए शिक्षक संघ ने कह दी बड़ी बात

लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश भेज कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सहित सभी योजनाओं में कार्यरत सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को दीपावली पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक आरबी प्रसाद की ओर से यह आदेश 26 अक्टूबर को जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों में शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। लखनऊ में ही कई विद्यालयों के शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है तो किसी शिक्षक का जानबूझकर वेतन बिल नहीं प्रस्तुत किया जा रहा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र और उनकी टीम के पदाधिकारियों ने नए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अमरकांत सिंह से भी सोमवार को मिलकर अपनी बात कह चुके हैं।

शिक्षकों का कहना है कि दशहरा की तरह कहीं दीपावली पर्व भी बिना वेतन न निपट जाए, इसलिए विभाग के अधिकारी अधिक सक्रियता व तेजी से सभी विद्यालयों से अक्टूबर माह का वेतन बिल मंगवाकर प्राथमिकता के आधार पर पास करें तभी संभव है,क्योंकि दीपावली पर्व के अवकाश के कारण वेतन बिल तैयार करने से लेकर पास कराने तक की प्रक्रिया से जुड़े कई कर्मचारी अवकाश पर भी जा सकते हैं। ऐसे में वित्त नियंत्रक आरबी प्रसाद का यह आदेश शिक्षकों के लिए राहत की बात है ,क्योंकि आदेश में अक्टूबर माह का वेतन भुगतान दीपावली पूर्व अवश्य ही प्रत्येक दशा में कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech