लखनऊ। प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बंधु के आह्वान पर 22 अक्टूबर समय 3 बजे अटेवा-प्रयागराज के बैनर तले जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय से जिला अधिकारी कार्यालय तक अटेवा निकालेगा।
एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली व सरकारी संस्थानों का तेज़ी से हो रहे निजीकरण को समाप्त करना है, हक और हुकूक की इस पदयात्रा में उ0प्र0 जू0हा0संघ,वैचारिक वेलफेयर संघ,उ0 प्र0 मा0 संघ,रेलवे से आई0आर0ई0एफ0, एक्टू, फैन पी0 एस0 आर0, पी0 एस0 पी0 एस0 ए0, सफाईकर्मी संघ, अनुदेशक संघ, एकजुट संघ, यूटा, ए0 आर0 पी0 संघ, प्रा0 शि0 संघ, बेसिक वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 महिला संघ, पहल, अन्तर्जन्पदीय संघ सहित सैकड़ों संघ करेंगे प्रतिभाग।