Breaking News

CG NEWS : सीएमडी पीजी कॉलेज की NSS यूनिट ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, चेयरमैन भी रहे साथ

बिलासपुर. बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध अंचल के प्रतिष्ठित एवं नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त सीएम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। इस आभियान के तहत स्वयंसेवकों ने तीन घंटे श्रमदान कर महाविद्यालय से 4 बोरी प्लास्टिक एकत्रित किया गया। महाविद्यालय के चेयरमैन पं. संजय दुबे, प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने इकाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वयं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर शामिल हुए ।

एनएसएस के कार्यक्रम आधिकारियों डॉ पी एल चंद्राकर एवं डॉ के के शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों किशोर राजपूत , लुई भास्कर कौशिक , अंकिता मेरावी , मो. बाकर , खिलेश्वर कृशे , सागर गुप्ता, अलीशा अंसारी , प्रीति पैंकरा आदि सभी स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि डॉ.पीएल चंद्राकर के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नेउसा सहित कई गांवों में सामाजिक कार्यों को बेहतर ढंग से संपन्न कर चुके हैं। ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर उन्हें साक्षरता के महत्व को भी बताया।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech