लखनऊ.अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश द्वारा 22 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में प्रस्तावित हटाओ निजीकरण, भारत छोड़ो पदयात्रा और 21 नवंबर को लखनऊ में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली को सभी कर्मचारी संगठनों का अपार समर्थन मिल रहा है । शिक्षक और कर्मचारी संगठनों के समर्थन पत्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने आज इस आंदोलन को समर्थन करने वाले प्रमुख संगठनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्मा व महामंत्री डॉ. राजेन्द्र वर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय व महामंत्री डॉ. अंशू केडिया, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष युवा कार्यकारिणी शैलेन्द्र सिंह, प्रोविंशियल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन यूपी के डॉ. सचिन वैश्य व महामंत्री डॉ. अमित सिंह, यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश त्रिपाठी व महामंत्री मोहन चंद्र लोहनी आदि हैं।
मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन एरिगेशन डिपार्टमेंट उप्र के अध्यक्ष राम लाल यादव व महामंत्री मयंक कुमार सिंह, यूपी कोआपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत व महामंत्री बीवी सिंह, डार्करूम असिस्टेन्ट एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष भानु प्रताप राय व महामंत्री प्रदीप कुमार, राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल व महामंत्री रवींद्र यादव, डिप्लोमा फॉर्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जेके सचान व महामंत्री अरविंद कुमार वर्मा ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
इसी प्रकार अटेवा के इस आंदालन को अपना समर्थन देने वालों में फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अघ्यक्ष संदीप बडोला ,महामंत्री श्रवण सचान सेवा योजन प्रशिक्षण के मृत्युंजय त्रिपाठी व महामंत्री अमित यादव चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उप्र के अध्यक्ष महेंद्र कुमार पांडेय व महामंत्री श्री कृष्ण गोस्वामी, उप्रजल संस्थान कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेंद्र यादव,उ0 प्र संयुक्त कर्मचारी परिषद शशि सिंह , उप्र एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाईपी शुक्ल व महासचिव आरकेपीसिंह आदि हैं।
राजकीय परिवाहन चालक संघ लोनिविभाग उप्र के अध्यक्ष शिव कुमार व प्रधान महासचिव सुभाष चंद्र मिश्र ,बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसों के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र यादव संयोजक धमेन्द्र शर्मा,कृर्षि विभाग चतुर्थ श्रेणी संघ प्रदेश अध्यक्ष दूधनाथ व महा मंत्री रामराज आदि शामिल हैं। इन नेताओं ने समर्थन पत्र देकर अटेवा की पदयात्रा व विशाल रैली में सभी कर्मचारियों व शिक्षकों से शामिल होने की अपील की।
मिल रहा अपार समर्थन : विजय बंधु
अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में यह पदयात्रा शिक्षकों कर्मचारियों के इतिहास में एक रिकॉर्ड स्थापित करेगी। ब्लॉक ब्लॉक जिले जिले अभूतपूर्व समर्थन शिक्षक कर्मचारी जता रहा है और सम्पूर्णा प्रदेश मे एक बड़ी तैयारी हो चुकी इससे पहले अटेवा को लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव व महामंत्री रामराज दुबे, पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, उ0प्र0 लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममूरत यादव व महामंत्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0अमित सिंह व प्रधान महासचिव अशोक कुमार, यूपी वाणिज्यकर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष कमलदीप यादव व महामंत्री, जयप्रकाश मौर्य सहित कई बडे संगठनो का समर्थन मिल चुका है। पदयात्रा व रैली के समर्थन में कर्मचारी व शिक्षक संगठनों के समर्थन पत्रों के आने का सिलसिला जारी है।