Breaking News

Barabani News : बाराबंकी जिले के ग्राम पीठापुर ख्वार में यज्ञ के दूसरे दिन मंडप प्रवेश व पञ्चांग पूजन सम्पन्न

  • आचार्यों वैदिक विद्वानों द्वारा मंडप प्रवेश व पञ्चांग पूजन मंत्रोउच्चार के साथ संपन्न हुआ बहुत सारे भक्त कलश पूजने वाली माताएं बहनें मौजूद रही । 

बाराबंकी , 17 आर्च campussamachar.com । बाराबंकी जिले के ग्राम पीठापुर ख्वार में यज्ञाधीश विजय नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में नैमिष से पधारे आचार्य यज्ञ की तैयारी करने में  जुटे हैं ।  इसी क्रम में 16 मार्च 2024 दिन शनिवार को यज्ञ के दूसरे दिन मंडप प्रवेश व पञ्चांग पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें :  धर्म समाज : ग्राम पीठापुर ख्वार बाराबंकी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा , बड़ी संख्या में माताएं और बहनें हुई शामिल

यज्ञाधीश विजयनारायण दास महाराज जी के सानिध्य में नैमिष से पधारे आचार्य मनीष दुबे,आचार्य अनुज तिवारी ,आचार्य मधुसूदन मिश्र,अमित पांडेय,आशीष शुक्ला, पंडित सचिव , चंदन आदि आचार्यों वैदिक विद्वानों द्वारा मंडप प्रवेश व पञ्चांग पूजन मंत्रोउच्चार के साथ संपन्न हुआ बहुत सारे भक्त कलश पूजने वाली माताएं बहनें मौजूद रही ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech