Breaking News

आज का जीवन मंत्र : तन को जोगी सब करें, मन को बिरला कोय । सहजे सब विधि पाइए, जो मन जोगी होय ।। जानिए क्या है इसका अर्थ

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०८
०१ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, अष्टमी, रविवार “दुर्गाष्टमी, होलाष्टक प्रारंभ” शुभ व मंगलमय हो..

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/08/01 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं)
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )

 

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣1️⃣ ꧂༻

तन को जोगी सब करें, मन को बिरला कोय ।
सहजे सब विधि पाइए, जो मन जोगी होय ।।

योगी वह व्यक्ति होता है जो तन और मन दोनों को नियंत्रित कर, ईश्वर से योग (मिलन) करता है ।
हम लोग रोजाना अपने शरीर (तन) को तो साफ करते हैं, परंतु मन को साफ नही करते ।
यदि मन को भी रोजाना साफ करते रहें तो तथाकथित दुख पास नहीं फटक सकता ।
मन तो सांसारिक मोह माया की ओर ही खींचता रहता है । मन को नियंत्रित कर ही जीवन के वास्तविक/आत्मिक आनंद को महसूस/हासिल किया जा सकता है ।

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०८
/ ०१ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, अष्टमी, रविवार “दुर्गाष्टमी, होलाष्टक प्रारंभ” की पावन मंगल बेला में, चंचल मन को नियंत्रित रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” campussamachar.com,

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech