Breaking News

धर्म समाज : ग्राम पीठापुर ख्वार बाराबंकी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा , बड़ी संख्या में माताएं और बहनें हुई शामिल

  • यह कलश यात्रा कल्याणी नदी के तट तक भव्यता के साथ  ले जाई गई ।

बाराबंकी, 15 मार्च campussamachar.com, ।  जिले के  ग्राम पीठापुर ख्वार बाराबंकी में आज  15 मार्च 2024  को यज्ञाधीश विजय नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में नैमिष से पधारे आचार्य मनीष दुबे, आचार्य अनुज तिवारी, आशीष शुक्ला, अमित पांडे, मधुसूदन मिश्रा, पंडित सचिव, सूरज ,चंदन आदि वैदिक विद्वानों द्वारा मंत्रोंउच्चार के साथ कलश यात्रा निकाली गई ।  यह कलश यात्रा कल्याणी नदी के तट तक भव्यता के साथ  ले जाई गई ।

barabanki News Today : इस अवसर पर कल्याणी नदी का आरती पूजन संपन्न हुआ और सभी माताएं,  बहनें और भक्त गण नदी से जल भरकर यज्ञ मंडप के लिए बहुत उत्साह के साथ प्रस्थान किया।  पूरे गाँव में भक्तिपूर्ण माहौल बना हुआ है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech