- यह कलश यात्रा कल्याणी नदी के तट तक भव्यता के साथ ले जाई गई ।
बाराबंकी, 15 मार्च campussamachar.com, । जिले के ग्राम पीठापुर ख्वार बाराबंकी में आज 15 मार्च 2024 को यज्ञाधीश विजय नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में नैमिष से पधारे आचार्य मनीष दुबे, आचार्य अनुज तिवारी, आशीष शुक्ला, अमित पांडे, मधुसूदन मिश्रा, पंडित सचिव, सूरज ,चंदन आदि वैदिक विद्वानों द्वारा मंत्रोंउच्चार के साथ कलश यात्रा निकाली गई । यह कलश यात्रा कल्याणी नदी के तट तक भव्यता के साथ ले जाई गई ।
barabanki News Today : इस अवसर पर कल्याणी नदी का आरती पूजन संपन्न हुआ और सभी माताएं, बहनें और भक्त गण नदी से जल भरकर यज्ञ मंडप के लिए बहुत उत्साह के साथ प्रस्थान किया। पूरे गाँव में भक्तिपूर्ण माहौल बना हुआ है ।