- इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर, सुशील मिश्रा, हरीश देवांगन, राकेश प्रधान, पीतांबर पटेल समेत हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
रायपुर , 15 मार्च 2024 campussamachar.com । शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( Education Minister Brijmohan Aggarwal) ने कहा है कि हमारी सरकार हमेशा से ही खेल और शारीरिक शिक्षा को महत्व देती है। आने वाले शिक्षा सत्र से स्कूल में पहला पीरियड योग, व्यायाम, नैतिक शिक्षा का और प्रत्येक शनिवार लास्ट पीरियड खेल कूद का रहेगा। यह बात शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( Education Minister Brijmohan Aggarwal) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ महासम्मेलन में कही।
CG School News : मंत्री अग्रवाल ( Education Minister Brijmohan Aggarwal) ने यह भी कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के शासनकाल में खेल और शारीरिक शिक्षा के लिए काफी काम हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( Education Minister Brijmohan Aggarwal) को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। अग्रवाल ( Education Minister Brijmohan Aggarwal) ने कहा कि खिलाड़ी देश के एंबेसडर होते है, और उनको तैयार करने वाले शारीरिक शिक्षा के शिक्षक होते हैं और उनकी उचित मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षक को वरिष्ठता के आधार पर वेतनमान तो मिलता है लेकिन पदनाम परिवर्तन नहीं होता। सरकार उनको वरिष्ठता के आधार पर पदनाम दिलाने और स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के लिए नई शिक्षा नीति में प्रावधान लाएगी।
Education Minister Brijmohan Aggarwal : इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर, सुशील मिश्रा, हरीश देवांगन, राकेश प्रधान, पीतांबर पटेल समेत हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।