- मशीन में दो अलग-अलग रोलर की मदद से टेंस तथा उनमें प्रयोग होने वाली क्रिया को सेट करना होता है।
- प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा (Anil kumar Verma Principal) अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार (Amit Kumar ) ने इस कार्य की सराहना की ।
लखनऊ , 16 मार्च campussamachar.com, । जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, नगराम लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) के अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार (Amit Kumar ) ने अंग्रेजी के टेंस शिक्षण के लिए एक टेंस मशीन का निर्माण किया है। इस मशीन के द्वारा विद्यार्थियों को अंग्रेजी के टेंस का ज्ञान बहुत ही आसानी से एवं मनोरंजक ढंग से कराया जा सकता है। मशीन में दो अलग-अलग रोलर की मदद से टेंस तथा उनमें प्रयोग होने वाली क्रिया को सेट करना होता है। मशीन को आकर्षक बनाने के लिए उसमें बैटरी द्वारा जलने वाली एलईडी बल्ब का भी प्रयोग किया गया है। इसका प्रथम प्रदर्शन उन्होंने निशातगंज स्थित डायट में अंग्रेजी प्रशिक्षण के दौरान किया। सभी प्रशिक्षकों ने इस टेंस मशीन की काफी सराहना की और बताया कि ग्रामर शिक्षण में यह टीएलएम काफी उपयोगी है।
शिक्षक अमित कुमार (Amit Kumar ) ने बताया कि इस मशीन में और सुधार करके अंग्रेजी ग्रामर के अन्य कठिन टॉपिक भी इसकी मदद से आसानी से पढ़ाये जा सकते हैं। जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा (Anil kumar Verma Principal) ने इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि अमित जी नवोन्मेषी शिक्षण में सदैव प्रयासरत रहते हैं और विद्यालय सदैव इसके लिए आवश्यक सहयोग के लिए तत्पर रहता है।