बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं शोध हेतु विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा 2021-22 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया।
प्रवेश परीक्षा में विभिन्न स्तरीय प्रक्रिया अपनाई गई है जिसमें छात्रों की सुलभता एवं हितों को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण पारदर्शिता का ध्यान रखा गया है। इसके अंतर्गत परीक्षा परिणाम की घोषणा से प्रारंभ होकर दस्तावेजों के अपडेशन, सत्यापन के पश्चात प्रावीण्य सूची जारी करना जिसमें भारत सरकार के समस्त आरक्षण के नियमों का पालन शामिल है किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के उपरांत छात्र ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे। इसका आशय है कि अभ्यार्थियों को कोविड-19 के दौर में किसी भी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है ऑनलाइन माध्यम से समस्त कार्यों का संपादन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं शोध हेतु विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा 2021-22 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण तिथियांः-
क्र. कार्यक्रम तिथि
- प्रवेश परीक्षा परिणामों की घोषणा (हो चुकी) 06.10.2021
- दस्तावेजों को अपडेशन (अद्यतनीकरण) करने की समय सीमा 07.10.2021 से 10.10.2021
- अभ्यर्थियों की पाठ्यक्रम के अनुसार प्रथम प्रावीण्यता सूची के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन 11.10.2021 से 12.10.2021
- ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों की प्रथम प्रावीण्यता सूची की सूचना एवं नियत शुल्क जमा करने की जानकारी 13.10.2021
- प्रथम प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा कराने की तिथि 14.10.2021 से 16.10.2021
- अभ्यर्थियों की पाठ्यक्रम के अनुसार द्वितीय प्रावीण्यता सूची के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रावीण्यता सूची की सूचना एवं नियत शुल्क जमा करने की जानकारी 18.10.2021
- द्वितीय प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा कराने की तिथि 19.10.2021 से 21.10.2021
- अभ्यर्थियों की पाठ्यक्रम के अनुसार तृतीय प्रावीण्यता सूची के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों की तृतीय प्रावीण्यता सूची का सूचना एवं नियत शुल्क जमा करने की जानकारी 23.10.2021
- तृतीय प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा कराने की तिथि 24.10.2021 से 26.10.2021
- यदि आवश्यक हो तो बची हुई रिक्त सीटों के लिए समान प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।