Breaking News

UP POLITICS : जन संकल्प बनता जा रहा है अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना : वारिस अली

लखीमपुर. डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश सचिव वारिस अली ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की नीतियों गरीबों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं।
वारिस अली लखीमपुर खीरी के विधानसभा तिकोनिया स्थित ग्रामसभा सेन खेड़ा में आयोजित एक कार्यकम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने किसानों की हत्या की कड़ी भत्र्सना की और कहा कि सरका पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाए। उन्होंने लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश में हम लोग बूथ-बूथ जाकर लोगों को जोडऩे का काम कर रहे हैं।

जैसा कि आप सभी को पता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव का संकल्प 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का है, अब यह संकल्प राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही नहीं , हम सभी पदाधिकारियों का ही नहीं बल्कि धीरे धीरे जनमानस का संकल्प होता जा रहा है और अब की विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी सरकार बनने जा रही है।

महंगाई बढ़ा रही है सरकार
मौजूदा सरकार जनता को महंगाई के उस गर्त में धकेलने का काम किया है, जहां पर एक गरीब मजदूर पिछड़ा पिछड़ा दलित और बेरोजगार छोटे व्यापारी आदि सभी अपना जीवन व्यतीत करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं और अपने परिवार का और अपना पेट पालना कठिन होता दिख रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार आए दिन तेल, दवा, खाद, गैस, अनाज, पानी और शिक्षा आदि सभी चीजें महंगी करती जा रही है।

इस व्यवस्था से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। आए दिन महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार हत्या जैसी चीजें अखबार की सुर्खियां बनते रहते हैं। इस मौके पर अजमून निशा जनतून रेशमा नसरीन जीनत सलमा सीमा समोना गुडिय़ा सैलून नूर जान और विधानसभा अध्यक्ष चौधरी सुनीता थारू विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech