Breaking News

LU Admission 21-22 : अब सम सेमेस्टर के छात्र 12 अक्तूबर तक जमा कर सकेंगे, MED, BPED, MPED के Entrance में शामिल छात्र करें ये…

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन( University of Lucknow) ने शैक्षिक 20-21 में कोविड-19 के कारण जो अब तक अपनी फीस नहीं जमा कर पाए हैं, सम सेमेस्टर के ऐसे छात्रों को बिना विलंब शुल्क के 12 अक्टूबर तक फीस जमा करने की छूट दी है। University of Lucknow प्रशासन के इस फैसले से उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है जो अब तक अलग-अलग कारणों से अपनी फीस नहीं जमा कर पाए थे।

University of Lucknow के जारी आदेश के अनुसार सम सेमेस्टर के स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को अपने संकायाध्यक्ष कार्यालय, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय व संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को अपने निदेशक कार्यालय से आनलाइन अनुमति प्राप्त करके बिना विलंब शुल्क के 12 अक्टूबर तक फीस जमा करना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि फीस जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग लगातार हो रही थी,ऐसे में University of Lucknow के कुलपति ने छात्र हित को देखते हुए फीस जमा करने का एक और अवसर प्रदान किया है।

इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों को विषम सेमेस्टर में प्रोन्नति दी गई है, उन्हें नियमानुसार अनुमति लेते हुए ३१ अक्टूबर तक फीस का भुगतान आनलाइन करना होगा।

एमएड प्रवेश परीक्षा
इसके अलावा एमएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत मूल दस्तावेजों व उनकी छाया प्रति के साथ साक्षात्कार के लिए शिक्षा संकाय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसके लिए University of Lucknow ने साक्षात्कार की तिथियां व संबंधित विद्यार्थियों का विवरण विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी संबंधित संकाय से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अंक करें अपलोड
इसके अलावा एमएड, बीपीएड और एमपीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे ९ से ११ अक्टूबर तक अपने स्नातक अंक और अंकपत्र की फोटोकॉपी अपने लागइन के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करें।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech