इंदौर। शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में बीएससी नर्सिंग की पात्रता प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति जनजाति की पात्र छात्राओं के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण हेतु निर्धारित सीटों की संख्या 50 है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2021 है। प्रशिक्षण हेतु कक्षाएं 1 नवंबर 2021 से प्रारंभ की जाएगी। इच्छुक छात्राएं अपना आवेदन शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकती हैं। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रपत्रों में आवश्यक दस्तावेज सहित रजिस्टर्ड डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन पते पर जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिये शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के दूरभाष क्रमांक 0731-2920465 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
बी.एस-सी. नर्सिंग की पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु प्रवेश की अन्य आवश्यक शर्ते
अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से मा.शि.म म.प्र / मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा परिसर भोपाल / सी.बी.एस.सी./आय.सी.एस.सी से मान्यता प्राप्त विद्यालयों से (10+2) शिक्षा पद्धति से 12वी भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों को लेकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना चाहिये।अभ्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो । अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परित्यक्ता / विधवाओं (नानक्रिमिलेयर) के अभ्यर्थियों की 01 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी संशोधन लागू समझे जायेंगे। आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपए या इससे कम हो। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा। प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को निःशुल्क ऑफलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवास सहायता का लाभ नहीं दिया जायेगा। प्रशिक्षण की अधिकतम अवधि 3 माह होगी। शासन द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। अभ्यार्थियों को टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जमा करना होगा।