लखनऊ. लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को किसानों के उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आप सहित कई विपक्षी दलों के प्रमुख नेता लखीमपुर पहुंच चुके हैं जबकि आज और जाने की तैयारी में हैं। हालांकि सरकार ने लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद कर दी है। लखीमपुर के प्रभावित क्षेत्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी है।
इस बीच खबर है कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तो लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह व भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर सहित कई नेताओं को पुलिस के सहारे सीतापुर में रोका गया है। कुछ को हिरासत में लिया गया है ।
इस प्रकरण में योगी आदित्यनाथ सरकार ने तेजी से कदम उठाते हुए संजीदा तरीके से स्थिति संभाल ली है। शासन के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ बड़े पुलिस अधिकारी तथा अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी व कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) लखीमपुर में हैं। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन की किसान नेता राकेश टिकैत के साथ दौर की वार्ता चल रही है। मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है।
प्रमुख विपक्षी नेताओं पर पुलिस का पहरा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पुलिस ने विक्रमादित्य मार्ग से हिरासत में लिया है। इनको इको गार्डन भेजा गया है। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि जो समाजवादी जहां हैं, वहीं पर धरने पर बैठ जाएं।
सीएम भूपेश को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया की लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, इसलिए प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा की फ्लाइट को लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी है। लखीमपुर खीरी में घटना के बाद भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी।
भूपेश ने बदली रणनीति, अब दिल्ली जाएंगे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न मिलने से नाराज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब रणनीति बदल दी है। वे रायपुर से सीधे दिल्ली जाएंगे और फिर आगे की रणनीति तय करेंगे। किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है।
रविवार का यह है मामला
रविवार को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य एक कार्यक्रम में जा रहे थे, लेकिन उनके उतरने के लिए बनाए गए हेलीपैड पर आंदोलित किसानों ने कब्जा कर लिया। इसलिए सभी नेता सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे। इस बीच दूसरी जगह वाहन सवार भाजपा नेताओं और आंदोलित किसानों के बीच विवाद हुआ और वाहनों की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ाई है जबकि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने बेटे की उपस्थिति से ही इनकार किया है। ।