- 21 अक्तूबर तक 58 प्रधानाचा़यों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के वेतन बिल भुगतान हेतु ट्रेजरी में प्रेषित किए जा चुके हैं
लखनऊ, 22 अक्तूबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ खनऊ में स्थानांतरित प्रधानाचार्यो, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान के लिए आंदोलित है । वेतन भुगतान में लखनऊ जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ (dios lucknow ) कार्यालय के लेखाधिकारी मनोज कुमार अपने अअधिकारों से परे जाकर अड़ंगेबाजी कर रहे हैं । शिकायत के बाद लेखाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ जांच भी शुरू हो गयी है । यही कारण है कि अब यह मामला शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार तक पहुँच चुका है। उन्होने दशहरा पर्व से पहले वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया था , लेकिन अभी भी अड़ंगेबाजी जारी है और अब हालत यह है कि सभी का दशहरा पर्व तक वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है ।
lucknow education news : हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ (dios lucknow )ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं को जानकारी दी है कि दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 तक 58 प्रधानाचा़यों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के वेतन बिल भुगतान हेतु ट्रेजरी में प्रेषित किए जा चुके हैं और अवकाश के पश्चात पहले कार्य दिवस में लगभग 30 और वेतन बिल ट्रेजरी में प्रेषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ (dios lucknow ) ने वेतन भुगतान की वर्तमान स्थिति की जानकरी दी है । कुछ पत्रावलियों में आपत्तियां हैं, जिन्हें दूर कराया जा रहा है। आपत्तियां दूर करा कर शेष वेतन बिल भुगतान के लिए ट्रेजरी में जमा किए जाएंगे।
#dios news : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (rakesh kumar dios lucknow ) ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र को आश्वस्त किया है कि सभी स्थानांतरित प्रधानाचार्यो, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।