- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सर्वोपरि
- बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
लखनऊ , 22 अक्टूबर 2023। campussamachar.com, प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए 15 अक्टूबर 23 से आरंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व पर मिशन शक्ति विशेष अभियान (फेज 4) आरंभ किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य छात्र, छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति करवाना, कार्य स्थल और अध्ययन स्थल पर शारीरिक, मानसिक एवं यौन उत्पीड़न से संरक्षण विषयक विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना, विषम परिस्थितियों में स्वयं को सक्षम बनाने के लिए आत्मरक्षा की तकनीक और सिद्धांतों का प्रशिक्षण प्रदान करना, स्वावलंबन हेतु उन्हें प्रेरित करना तथा शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं हेतु परिसर को सुरक्षित एवं संवेदनशील बनाना है।
इन उद्देश्यों को लेकर बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow) में शक्ति मंच की स्थापना की गई है जिसकी नोडल पूनम यादव, मंजुला यादव और प्रत्येक कक्षा से चयनित कुछ छात्राएं रहती हैं। शक्ति मंच के माध्यम से 14 अक्टूबर को पूनम यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके साथ ही शक्ति मंच का पुनर्गठन किया गया। इसी मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को आपातकालीन सहायता हेतु विविध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई।
Balika Vidyalaya Inter College lucknow : बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान की भावना हेतु जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। साथ ही मिशन शक्ति विषय पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने समाज को बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु जागरूक करने के लिए आकर्षक पोस्टर एवं स्लोगन बनाए। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती पूनम यादव और मंजुला यादव को सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव, ऋचा अवस्थी और रितु सिंह ने प्रकारांतर से सहयोग दिया। इसमें जीतने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
इसके साथ ही 21 अक्टूबर को विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow) में ग्लोबल आई डी डी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती मीनाक्षी गौतम द्वारा छात्राओं को आयोडीन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और इसकी कमी से होने वाले रोगों और उसके दुष्प्रभाव की भी चर्चा की गई। तत्पश्चात छ्त्राओँ को प्रश्नोत्तर के माध्यम से विषय को विस्तार से समझाया गया ।
21 अक्टूबर को ही ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी, ड्रीम सिटी और स्मार्ट सिटी लखनऊ की पोस्टर प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में कक्षा 12 की ऋषिता चंद्रा और कक्षा 10 की पलक निषाद को उनकी नोडल शिक्षिका श्रीमती उत्तरा सिंह के निर्देशन में मंडलायुक्त लखनऊ डॉ रोशन जैकब द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण में सम्मानित किया गया। समस्त गतिविधियों के लिए प्रबंधक माननीय मनमोहन तिवारी एवं प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।