- कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने बताया कि शिकसा निरंतर हर पर्व व तीज तिहार को मनाते है उसके विषय में अवगत करने लगातार कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है । उन्होने अंत में गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
जांजगीर, 22 अक्तूबर । campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माता का जगराता का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा की अध्यक्षता में हुआ।
शिकसा समाचार : कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक कंटगी कसडोल व राजगीत देविका यादव कक्षा-6वीं डभरा जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिकसा हिन्दू संस्कृति के संर्वधन में भी निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, राधेश्याम कंवर महासचिव जांजगीर आदि ने भी विचार प्रगट किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने बताया कि शिकसा निरंतर हर पर्व व तीज तिहार को मनाते है उसके विषय में अवगत करने लगातार कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
Janjgir Champa latest News : कार्यक्रम में निशा महिलांग डी.एल.एड द्वितीय वर्ष अहेरी दुर्ग, भूमिका महिलांग कक्षा आठवी नारधा दुर्ग, श्रद्धा शर्मा सहा.शिक्षक कोगनारा रायगढ़, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक चंगोरी पाटन दुर्ग, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार, चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर, मिथिला जायसवाल प्रधान पाठक जिन्दा कबीरधाम, सरोज कुमार बंजारे सहा.शिक्षक पोडीशंकर जांजगीर, ओ.पी. कौशिक रतनपुरिहा प्रधान पाठक कुड़क ई पेड्रा, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई, सम्प्रति भारद्वाज कक्षा 10वीं रायपुर, शकुंतला बंजारे सहा. शिक्षक ढिटोरी करतला कोरबा, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना महासमुन्द, संध्या पाठक सहा. शिक्षक सेक्टर 4 भिलाई नगर दुर्ग, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा दुर्ग, रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, चेतन सिंह चौहान व्याख्याता आरंग, शकुंतला सहंश सहा. शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ, प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, दर्शना सवडे व्याख्याता जंजगिरी चरोदा दुर्ग, चैत नारायण साहू व्याख्याता पाहंदा सारंगढ़, देवनारायण राज प्रधान पाठक तलाईकुंडी कोरबा, गीता उपाध्याय से.नि. प्रधान पाठक रायगढ़, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद जिला कांकेर, झरना राठौर सहा.शिक्षक उमरेली करतला कोरबा, संजय कुमार मैथिल प्रधान पाठक बिजलीनगर भिलाई आदि ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालक संजय कुमार मैथिल प्रधान पाठक बिजली नगर भिलाई व संयुक्त सचिव शिकसा एवं आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” संयोजक ने किया।