- बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव रहे।
- 27 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को विशाल मेले का होगा शुभारंभ
- महंत श्री दिव्यागिरि जी के द्वारा गोमती पूजन के बाद मेले का होगा विधिवत उदघाटन
लखनऊ, 22 अक्तूबर । campussamachar.com, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला समिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक इंदिरा डैम स्थित इंदिरा जल सेतु चिनहट में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव रहे। मेला कमेटी के आयोजक सुरेश यादव ने बताया कि गत वर्षों की इस बार भी मेला कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू होगा और इसका उद्घाटन लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री दिव्यागिरि जी करेंगी।
lucknow latest news :मेला कमेटी के आयोजक सुरेश यादव ने बताया कि मेले की व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैहक में समिति ने विस्तार से चर्चा की सुझाव मांगे। राजधानी के ग्रामीण स्तर का यह भव्य मेला आयोजित होता है। यह मेला कई दिनों तक चलता है। इसमें नामी नौटंकी, जादू के आश्चर्य चकित खेल, बिरहा, आल्हा का गायन, कबड्डी और कुश्ती जैसे खेलों का भी आयोजन किया जाता है ।
lucknow news today : सुरेश यादव ने बताया कि इस बार विशेष आयोजन निर्धन कन्याओं का विवाह भी आयोजन का मुख्य हिस्सा रहेगा। जिसमें इस बार 6 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह भी कमेटी द्वारा कराया जाएगा। जिसका सम्पूर्ण खर्च मेला कमेटी खुद वहन करेगी। मेला कमेटी की बैठक में साफ सफाई, पार्किंग और सुरक्षा संबंधी मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से आम राय तय की गई।
यह भी पढ़ें : UP teachers : उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा – पांडेय गुट
lucknow news : आज हुई बैठक में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से पार्षद ममता रावत, मलेसेमऊ पार्षद प्रतिनिध पूर्व प्रधान रहे फारुख, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता जगन्नाथ प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद सत्रोहन रावत, मोहम्मद नाहिद, पूर्व प्रधान राम विलास यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार भी रखे।