लखनऊ, 22 अक्तूबर । campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा अब तक प्रदान न किए जाने पर सरकार पर सौतेला व्यवहार अपने का आरोप लगाया है । संगठन के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी एक प्रेस बयान के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
शिक्षक नेता त्रिपाठी ने आगे बताया की शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, इस राष्ट्र निर्माण में पूरे मनोयोग से निरंतर प्रयासरत शिक्षक समुदाय चिकित्सा सुविधा से अब तक पूरी तौर पर वंचित है , देश की लोकप्रिय मोदी सरकार जहां एक और समाज लोगों को ₹500000 तक आयुष्मान योजना अंतर्गत सुविधा प्रदान करने की ओर निरंतर अग्रसर है, वहीं शिक्षकों को यह भी सुविधा नहीं मिल रही है। राज्य सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान कर दिया है। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने बताया कि संगठन एवं शासन के मध्य मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई उच्च स्तरीय वार्ता में हुई सहमति के बाद भी इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है। त्रिपाठी ने इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी बिना भेदभाव किए अपने चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है।