Breaking News

UP teachers : उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा – पांडेय गुट

लखनऊ, 22 अक्तूबर । campussamachar.com,  माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय  गुट ) ने प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा अब तक प्रदान न किए जाने पर सरकार पर सौतेला व्यवहार अपने का आरोप लगाया है । संगठन के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी एक प्रेस बयान के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Jawahar Lal Nehru Inter College : जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में विद्यार्थियों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी , प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने दी शाबाशी, देखें VIDEO

शिक्षक नेता त्रिपाठी ने आगे बताया की शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है,  इस राष्ट्र निर्माण में पूरे मनोयोग से निरंतर प्रयासरत शिक्षक समुदाय चिकित्सा सुविधा से अब तक पूरी तौर पर वंचित है , देश की लोकप्रिय मोदी सरकार जहां एक और समाज लोगों को ₹500000 तक आयुष्मान योजना अंतर्गत सुविधा प्रदान करने की ओर निरंतर अग्रसर है,  वहीं शिक्षकों को यह भी सुविधा नहीं मिल रही है।  राज्य सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान कर दिया है।  शिक्षक नेता त्रिपाठी ने बताया कि संगठन एवं शासन के मध्य मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई उच्च स्तरीय वार्ता में हुई सहमति के बाद भी इस मामले को ठंडे बस्ते  में डाल दिया जा रहा है।  त्रिपाठी ने  इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी बिना भेदभाव किए अपने चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech