लखनऊ , 21 अक्तूबर । campussamachar.com, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College ) में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों में विज्ञान और अविष्कार के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था ।
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के यंत्र के मॉडल प्रस्तुत किये। विद्यालय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 20 माडल प्रदर्शित किए गए। इन मॉडलों में मानव जीवन को सुगम बनाने के विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी का निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, विज्ञान शिक्षिका श्रीमती गरिमा देवी, गृह विज्ञान शिक्षिका श्रीमती प्रियंका वर्मा, अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी अनिल कुमार वर्मा प्रधानाचार्य जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ द्वारा दी गयी ।
देखें VIDEO