Breaking News

UP News : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने BSA उन्नाव को सौंपा ज्ञापन, GPF पर कही ये बात

  • पुरानी पेंशन बहाली हेतु 10 अगस्त को रामलीला मैदान नई दिल्ली में आयोजित रैली में जाएँगे शिक्षक 

उन्नाव, 26 जुलाई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद उन्नाव की अतिआवश्यक बैठक आज  26 जुलाई 2023 को निराला उद्यान उन्नाव में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता तथा महामंत्री अनुपम मिश्र के संचालन में संपन्न हुई। बैठक के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह  वा वित्त एवं लेखा अधिकारी अनिल दुबे जी से भेंट कर ज्ञापन दे निम्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें :  UP News : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने BSA उन्नाव को सौंपा ज्ञापन, GPF पर कही ये बात

1 – जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से देकर भीषण गर्मी एवं उमस के मद्देनजर विद्यालयों का समय जिलाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व में किए गए 7:30 से 12 करने की मांग की गई।
2 –जिन मृतक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका नहीं मिल रही हैं उनको ग्रेच्युटी का लाभ दिलाने के लिए उनकी सेवा पुस्तिका ढ़ुढ़वाने या नई बनवाने की मांग की गई ।
3जनपद के शिक्षकों की ई सर्विस बुक में अंकित अवकाशों की जांच कर उन्हें ठीक कराया जाए क्योंकि तमाम शिक्षकों के उपार्जित तथा चिकित्सीय अवकाश के विवरण गलत हैं ।
4-एमडीएम तथा एसएमसी में प्राप्त होने वाले धन का विवरण धन के साथ विद्यालयों तक मदवार भेजा जाए ताकि शिक्षक उसका सदुपयोग कर सकें ।
5 -वार्षिक परीक्षा 2023 का व्यय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है उसे दिलाया जाए।
6 –जिन शिक्षकों के लेखा पर्ची में कमियाँ हैं सुधार करके सभी शिक्षकों के GPF को ऑनलाइन किया जाए।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु 10 अगस्त को रामलीला मैदान नई दिल्ली में विशाल रैली प्रस्तावित है जिसमें देश भर से रेलवे एवं राज्य कर्मचारी तथा अन्य संगठनों के लोग सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें : lucknow teachers news : डीएवी कालेज में शिक्षक स्टाफ रूम में लगे कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर को हटाने के लिए अब शिक्षक देंगे धरना, मचा हड़कंप

यह रहे उपस्थित

आज के प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष सरल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, पूरवा अध्यक्ष रामजन्म सिंह, सिकंदरपुर सरोसी अध्यक्ष अजय पाटिल, असोहा अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला, ,संयुक्त मंत्री सुमंत राजनी, सफीपुर ब्लाक अध्यक्ष एवं ज़िला मीडिया प्रभारी तौसीफ अली खान , सि.कर्ण अध्यक्ष सुरेश कुमार, सिकंदरपुर कर्ण महामंत्री रामबाबू सिंह, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला औरास अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महामंत्री गंज मुरादाबाद अवधेश कुमार, मंडल मंत्री अनिल कुमार शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech