बिलासपुर, 27 जुलाई । campussamachar.com, श्रावण का मास हो, सखियों का साथ हो, और नई बहू का साथ सोने पर सुहागे के समान हो जाता हैं। शुभमविहार स्थित जे पी हाईट्स में निवासरत सम्मानित महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव का आयोजन किया। हरे रंग की पारम्परिक साड़ियों में सभी ने झूला झूलने का आनंद लेने के साथ विभिन्न गेम्स भी खेले। प्रकृति को हरे भरे रखने हेतु पौधरोपण भी किया गया।
bilaspur news in hindi : इस आयोजन में श्रीमती निशा अग्रवाल, पायल लाठ, भावना ठाकुर, रश्मि अग्रवाल, नेहा राजपूत, अर्चना पांडेय, पिंकी अग्रवाल, रानी शुक्ला, सुषमा अग्रवाल, पिंकी छाबड़ा, मोनिका अग्रवाल, दक्षा पटेल, हनी गोयल, सविता मिश्रा, मधु गुप्ता, करिश्मा सिसोदिया, उपासना, ज्योति, चेतना सहित कॉलोनी की सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रीमती निशा ललितअग्रवाल की बहू व श्रीमती मोनिका निलेश अग्रवाल की देवरानी श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल ने पहली बार इस आयोजन में हिस्सा लिया।