Breaking News

lucknow teachers news : डीएवी कालेज में शिक्षक स्टाफ रूम में लगे कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर को हटाने के लिए अब शिक्षक देंगे धरना, मचा हड़कंप

File Photo
  • महिला शिक्षकों के द्वारा 17 जुलाई 2023 को प्राचार्य जी से मौखिक रूप से उक्त विषय में अवगत कराया गया और 9 जुलाई 2023 को महिला शिक्षकों द्वारा प्राचार्य /प्रबंधक को लिखित प्रत्यावेदन भी दिया।

लखनऊ, 25 जुलाई । campussamachar.com,  डीएवी महाविद्यालय लखनऊ के शिक्षक स्टाफ रूम में लगे कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर को हटाने के लिए अब शिक्षक आंदोलन की राह पकड़ने वाले हैं । पिछले कई माह से चल रहे इस मामले का निराकरण न होने से शिक्षक नाराज हैं । कालेज इकाई की ओर से इस बाबत बड़े नेताओं को भी ज्ञापन दिया जा चुका  है ।  काले के शिक्षकों का कहना है कि अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षिकाओं के स्टाफ रूम एवं वॉशरूम के समक्ष सीसीटीवी एवं वॉइस रिकॉर्डर लगाने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई शासनादेश उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्गत नहीं किया है।

इसके बावजूद  डीएवी महाविद्यालय लखनऊ में शिक्षकों के स्टाफ रूम में कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है जबकि इसके विरुद्ध लिखित प्रत्यावेदन सभी शिक्षकों के हस्ताक्षर के द्वारा 17 मई 2023 को शिक्षक संघ के नेतृत्व में प्राचार्य और प्रबंधक को दिया गया था और इस माप्रत्यावेदन में कालेज की  शिक्षिकाओं के द्वारा सख्त आपत्ति की गई थी।

lu news : कालेज इकाई के पदाधिकारियों के अनुसार प्रत्यावेदन पर कार्रवाई स्वरूप 17 जुलाई 23 को महाविद्यालय खुलने से पूर्व महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में स्टाफ रूम के आगे पुरुष स्टाफ रूम और कॉमन वाशरुम के आगे पुरुष वॉशरूम की तख्ती लगाकर उनकी आवाज को दबाने की मंशा से न केवल उनसे स्टाफ रूम छीन लिया गया। ऐसे में इस भेदभाव पूर्ण रवैया का महिला शिक्षकों के द्वारा 17 जुलाई 2023 को विरोध किया और प्राचार्य जी से मौखिक रूप से उक्त विषय में अवगत कराया गया और 9 जुलाई 2023 को महिला शिक्षकों द्वारा प्राचार्य /प्रबंधक को लिखित प्रत्यावेदन दिया।

lucknow news : इतना सब होने के बाद भी महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई लिखित और मौखिक आश्वासन ना मिलने पर 20 जुलाई 2023 को शिक्षिकाओं ने महाविद्यालय शिक्षक संघ के माध्यम से इसका पुरजोर विरोध किया एवं महाविद्यालय प्रशासन से यह जानना चाहा कि  किसके आदेश से इस प्रकार का कृत्य महाविद्यालय में उनके साथ किया गया।  कालेज की  शिक्षिकाओं ने 21 जुलाई 2023 को महाविद्यालय शिक्षक संघ का सहयोग लेते हुए लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडे को भी मौखिक रूप से इस संदर्भ में अवगत कराया।

up news in hindi : इस प्रकरण को लेकर लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडे , महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं महाविद्यालय की शिक्षिकाओं की एक बैठक 21 जुलाई 2023 को प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ इस प्रकरण को निस्तारित करने के लिए एक आपात बैठक हुई। इस  बैठक में प्राचार्य जी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया कि इस प्रकरण का शीघ्र अति शीघ्र निर्धारण कर ले।

lucknow university news : कालेज इकाई के अध्यक्ष  प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी और महामंत्री  प्रोफेसर दीपक कुमार सिंह किओर से प्रेषित पत्र में कहा गया है । इसमे कहा गया है कि प्रकरण को निस्तारित करने हेतु प्राचार्य को 25 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया। साथ ही साथ प्राचार्य को लिखित रूप से यह भी अवगत कराया गया  कि प्रकरण निस्तारित न होने की स्थिति में 26 जुलाई 2023 पूर्वान्ह 11:00 बजे से धरना/ प्रदर्शन महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष के समीप महाविद्यालय के  सभी सम्मानित शिक्षकों, अन्य महाविद्यालयों के सम्मानित शिक्षकों/ शिक्षिकाओं तथा लुआक्टा के सम्मानित पदाधिकारी गण द्वारा किया जाएगा।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech