- 9 अगस्त के आंदोलन के मद्देनजर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी मंडल के अध्यक्ष वह मंत्रियों के नाम जरूरी परिपत्र जारी किया है।
लखनऊ, 26 जुलाई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को तेज करने की तैयारी में है यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा की ओर से माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी मंडल के अध्यक्ष वह मंत्रियों के नाम जरूरी परिपत्र जारी किया गया है।
lucknow news : इस परिपत्र में संगठन के पदाधिकारियों को स्मरण कराया गया है कि संगठन के केंद्रीय कार्यालय से 19 जुलाई 2023 को जारी किए गए पत्र के क्रम में तैयारियां शुरू हो गई होगी । इस पत्र में बताया गया है कि संगठन के संघर्ष कार्यक्रम के अगले चरण में 9 अगस्त 2023 को पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संगठन द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी । इस रैली के समापन पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। मोटरसाइकिल रैली की सूचना देने के लिए कहा गया है।
up teachers news : संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध भी किया है कि वे अपने मंडलों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर 9 अगस्त 2023 को शिक्षकों की विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन करें और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दें । पदाधिकारियों को बताया गया है कि राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए हैं, लेकिन संगठन अपनी मांगों के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ है और अपनी पूर्ण क्षमता के साथ हर हाल में सफल बनाएगा।