- संकुल मटियारी-उरतुम
बिलासपुर, 26 जुलाई । campussamachar.com, संकुल क्लब स्तरीय FLN त्रिदिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संकुल प्राचार्य उरतुम प्रभाषचंद शान्डिल्य की अध्यक्षता सीमा त्रिवेदी व्याख्याता लगरा, रात्रे व्याख्याता उरतुम के आतिथ्य में प्रशिक्षण का शुभारंभ 10 जुलाई 2023 को शा.हाई स्कूल लगरा में हुआ। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर द्वारा हरनारायण सिंह गौतम सी ए सी मटियारी एवं दीपिका श्रीवास्तव के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक शाला के शिक्षको को बच्चों के सर्वांगीण विकास कैसे करना ? इसके लिए 12 माड्यूल के माध्यम से बच्चों के बुनियादी भाषायी दक्षता एवं गणितीय संख्या ज्ञान के लक्ष्य को शत प्रतिशत बच्चों को प्राप्त कराने के नये नये तरीके सुझाव के साथ ही नवा जतन के सात प्रमुख आयामों को गतिविधि के साथ बताने का प्रयास किया गया।
bilaspur news : यह प्रशिक्षण दो चरणो में आयोजित किया गया जिसमें पहला चरण 10 जुलाई 2023 से 12 जुलाई 2023 तक एवं दूसरा चरण 13 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक प्रशिक्षण सभी शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमे अतिकांत राही सीएसी आयोजक संकुल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।