नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने तीन अगस्त को दोपहर 12 बजे 10th वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी सीबीएसई (CBSE ) की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर आसानी से परिणम जान सकते हैं। बोर्ड ने इसके लिए परीक्षार्थियों के लिए तीन लिंक भी उपलब्ध कराए हैं, जहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी से जान सकते हैं। परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे वेबसाइट के पेज को रिफ्रेश करते रहें तो उन्हें किसी प्रकार का बाधा नहीं आएगी। परीक्षा परिणाम जानने के लिए बेहतर यही होगा कि वे सीबीएसई की ओर से दिए गए लिंक का ही इस्तेमाल करें।
परीक्षा परिणाम तैयार करने में सीबीएसई ने बेस्ट थ्री का फार्मूला अपनाया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार CBSE बोर्ड परीक्षाएं पिछले सालों की तरह आयोजित नहीं की जा सकीं और CBSE अपने फार्मूले के हिसाब से 10 वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार किया है.CBSE Board Class 10th Result 2021 को स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई (CBSE ) ने पिछले सप्ताह ही यह घोषणा कर दी थी कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में CBSE 10th Result घोषित किया जाएगा।
विशेष : इन तीन लिंक से पता कर सकते हैं अपना रिजल्ट
Secondary School Certificate Examination ( Class X ) 2021 – Link1
Secondary School Certificate Examination ( Class X ) 2021 – Link2
Secondary School Certificate Examination ( Class X ) 2021-Link3