बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur-central university) के तीन कर्मचारी क्रमश: सावन दास खुटले कार्यालय सहायक आंतरिक अंकेक्षण विभाग, तारानाथ दुबे एमटीएस प्रशासन विभाग एवं व्यासनारायण तिवारी एमटीएस पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग 31 जुलाई, 2021 को सेवानिवृत्त हुए।
तीनों ही कर्मचारियों को केन्द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1972 के प्रावधानानुसार सेवा स्वत्तवों का भुगतान किया गया। इस अवसर पर उनके अवकाश नकदीकरण, सेवा उपादान एवं पेंशन निर्धारण के समस्त स्वत्वों का भी भुगतान हुआ। इस अवसर पर कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने सेवानिवृत्त हो रहे तीनों कर्मचारियों को समस्त सेवा स्वत्व प्रदान किये।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार, वित्ताधिकारी डॉ. आर.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं विवि कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समय कोविड-19 की सुरक्षा एवं बचाव से जुड़े भारत सरकार के गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, यूजीसी, राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।