Breaking News

GGU Bilaspur : 88 छात्र हुए CGPSC Exam 2019 में सफल, पढि़ए उनके नाम जिन्होंने लहराया परचम

Central University

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur-central university) के विभिन्नविभागों के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC )की परीक्षा 2019 में सफलता की नई मिसाल कायम की है। सहायक प्राध्यापक पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में इस विश्वविद्यालय के 88 छात्र-छात्राओं चयन हुआ है।

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने सभी सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की चयन की संख्या बताती है कि विश्वविद्यालय में अकादमिक गुणवत्ता के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओँ के लिए विभाग के शिक्षक निरंतर प्रोत्साहित करते हैं।

ये हैं चयनित मेधावी

कॉमर्स विभाग 21 छात्रों का चयन
तोरन लाल वर्मा, मंजू , विवेक कुमार यादव, प्रेमा कुजूर , पद्मालोचन चौहान, शैलेन्द्र, भीमपाल रंगारी
ओमेगा कुजूर, रेणुका कंजाम,विश्वनाथ,अमर सिंह साराथी
गोपी किशन सिंह, बरखा रामटेके, नीतू डोंगरे,भीम प्रकाश बाउद,आशीष एक्का,श्वेता साहू, राजकुमार खादिया, हूलेश मांझी, मनीषा अंजलि टिर्की

राजनीति विज्ञान विभाग 08 छात्रों का चयन
रश्मि मौर्या, लक्ष्मी पैंकर, शंकर लाल माथुर,मोना बर्मन, भानू प्रताप सिंह, अखिलेश उइके,राजन तिवारी, हर्षा साहू आदि।

रसायन शास्त्र विभाग के 14 छात्रों का चयन
रुपेश कुमार देवांगन,मेमन साहू, छत्रविजय डडसेना,अमित कुमार मन्ना,शशांक सिंह राठौड़,हिमाद्रि साहू, देवेंद्र कुमार,ओमप्रकाश वर्मा,हेमा आर टंडन, हेमेंद्र कुमार पटेल, निमांज झारिया मिंज,अजिता राजकुमारी तिग्गा, आकांक्षा एक्का, विश्वंत कुमार धु्रव आदि।

प्रबंध अध्ययन विभाग के 02 छात्रों का चयन
अप्नीत टिर्की,रविशंकर सुर्रे

कंप्यूटर साइंस एंड इंफरर्मेशन टेकनालॉजी विभाग के 09 छात्रों का चयनसृष्टि

माथुर, किरन साहू, मुस्तफा अंसारी, रामरतन खुंटे, सचिन सिंह राजपूत, ओम शरण शमा, अंजिता कुजूर, शैलेंद्र आयाज़् एवं चेतन कुमार छात्र शामिल हैं।

अर्थशास्त्र विभाग के 09 छात्रों का चयन
इंद्राणी मरकाम, स्वाति सिंह, मनीष खांडेकर, नाशिमा बेगम अंसारी, चंद्रहास सिंह राजपूत, संध्या पंजकरा, आभा कुजूर, किशोर कुमार कोठारी एवं देवधर भोई छात्र शामिल हैं।

शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी के 13 छात्रों का चयन
विनीत कुमार मन्नाडे, भूपेन्द्र कुमार देवांगन, प्रदीप मेला, अजय भोई, संतोष राणा, रवि बैगा, छाया सिदार, जूही देवांगन, दीक्षा, चंद्रमणि, योगेश देवांगन, अजय कुमार साव एवं दीपेश शामिल हैं।

वनस्पति शास्त्र विभाग के 12 छात्रों का चयन
डॉ. दीपिका महोबिया, दिलेश्वर पटेल, रितु पटेल, रौशन लाल साहू, प्रतिमा सिंह, आस्था टिकीज़्, पंकज कुमार साहू, कौशल नाइक, महेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र कुमार देवांगन, अजुज़्न सिंह एवं संजय कुमार कुर्रे।

विभागाध्यक्षों ने दी बधाई
संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षों वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मिश्रा, राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपमा सक्सेना, रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह ठाकुर, प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.डी. मिश्रा, सीएसआईटी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सक्सेना, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नमिता शर्मा, शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पी.के. बाजपेयी, वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के.शाही को भी बधाई दी गई।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech