अनुज सूर्यवंशी कक्षा आठवीं ने स्कूल में बिताये अपने अनुभवो को साझा करते हुए कहा की शिक्षक सूर्य के समान होते है जो बिना भेद-भाव किये अपने ज्ञान के प्रकाश से सभी बच्चों को समान रूप से सराबोर कर हमारे जीवन को धन्य बना देते है. शिक्षिका नमिता बेहार शर्मा ने भी बच्चों को सम्बोधित कर कभी अलविदा न कहना गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी.
बिलासपुर, 3 अप्रैल । campussamachar.com, शास. पूर्व मा.बा.शाला सेमरताल में कक्षा सातवीं के बालकों ने आठवीं के विद्यार्थियों को आज दिनांक 03/04/2023 को सफलता पूर्वक अध्ययन कार्य विद्यालय में पूर्ण करने पर शानदार विदाई व शुभकामनायें दी। सबसे पहले विद्यालय में आज माता सरस्वती की पूजन वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व बालकों ने मिलकर माँ वीणा वादिनी की स्तुति की।
bilaspur education news : कार्यक्रम की अध्यक्षता शा. उ. मा. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल वर्मा ने की । मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा व विशिष्ट अतिथि अंजनी साहू सदस्य शा. प्रबंधन समिति रहें. प्रधान पाठक बलराम पटेल ने कहा कि छात्र सभ्य समाज को तैयार करने वाले वो पौध होते है जिनसे भावी राष्ट्र का निर्माण होता है।
यह भी पढ़ें : bilaspur teachers news : डीईओ ने जारी किया आदेश – गुरु जी …..परीक्षाएं करानी हैं और ये काम भी
विद्यालय की शिक्षिका राजेश्वरी देवांगन ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी तो सम्पूर्ण वातावरण आंसूओ से नम हो उठा. बच्चों ने विविध उपहार अपने शिक्षकों को दिया तो वही शिक्षकों ने भी सभी आठवीं के बालकों को उपहार स्वरूप कलम भेंट किया। बालकों में अनुज सूर्यवंशी कक्षा आठवीं ने स्कूल में बिताये अपने अनुभवो को साझा करते हुए कहा की शिक्षक सूर्य के समान होते है जो बिना भेद-भाव किये अपने ज्ञान के प्रकाश से सभी बच्चों को समान रूप से सराबोर कर हमारे जीवन को धन्य बना देते है. शिक्षिका नमिता बेहार शर्मा ने भी बच्चों को सम्बोधित कर कभी अलविदा न कहना गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी.
bilaspur education news : प्रभारी प्राचार्य अनिल वर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है जिनका ऋण कभी चुकाया नही जा सकता.संकुल समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन चुनौतिओं से भरा हुआ है जो हर मुश्किल को पार कर लेता है वही सरताज होता है, अतः हमें चुनौतिओ का डटकर सामना करना चाहिए. आज संस्था में ख़ुशी का माहौल था तो वही सभी को विद्यालय से दूर होने गम भी था.सभी बच्चों को एक दूसरे को बधाई देकर गले मिलते हुए देखा गया।
bilaspur news : मंच का सफल संचालन शिक्षक कीर्तन बंजारे ने किया तो आभार प्रकट शिक्षिका अनूप नूतन कुजूर के द्वारा किया गया. अंत में सभी को मिठाई नमकीन सहित मध्यान्ह भोजन में खीर पूड़ी छोले की सब्जी वितरण कर कार्यकम का समापन किया गया.बच्चे विद्यालय के नन्हे फूल बनकर आते है अपनी खुशबू से पुरे आलम को महकाकर कितनी जल्दी रुख़सत हो जाते है. जाने क्यों ये बच्चे इतनी जल्दी बड़े हो जाते हैं।