बिलासपुर, 3 अप्रैल. campussamachar.com, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO Bilaspur) की ओर से आज बीईओ,सभी प्राचार्यों, प्रधानपाठकों और सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ये निर्देश स्कूलों के संचालन के समय के साथ ही अन्य कार्यों को भी समय से संपादित किया जाना शामिल है।
bilaspur teachers news : डीईओ (DEO Bilaspur) की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले के विद्यालय संचालन के समय एवं अवधि के संबंध में जानकारी दी गई है। इन निर्देशों में कहा गया है परीक्षाएं पूर्वक निर्धारित समय में रहेंगी आर्थिक सर्वेक्षण बेरोजगारी भत्ता कार्य में लगे भी कर्मचारी पूर्व निर्धारित समय में अपना कार्य संपादित करेंगे संस्था प्रमुख आपस में संबंध स्थापित करते हुए परीक्षा के साथ-साथ कार्य संपादित करेंगे। स्कूलों के संचालन के समय के लिए स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से १ सितंबर २०१८ में जारी किए गए आदेश की प्रतिलिपि संलग्र करते हुए निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश के क्रम में ही विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित किया जाय।