Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : 56 वें राज्य सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं डाक्टर आरपी मिश्र, वर्चुअल मीटिंग में की तैयारियों की समीक्षा, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
56 वां राज्य सम्मेलन
 दिनांक : 5 एवं 6 अप्रैल, 2023 प्रात: 11 बजे
स्थान –क्रीडा स्थल – सेंटीनियल इं0का0, गोलागंज
उद्घाटन : दिनांक 5 – 6 अप्रैल 2023 प्रात: 11 बजे
मुख्य अतिथि – डॉ महेंद्र देव
शिक्षा निदेशक (मा0) उत्तर प्रदेश
अध्यक्षता – सुरेश कुमार त्रिपाठी,
अध्यक्ष, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ
इनकी रहेगी खास उपस्थिति : ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी एवं नेता शिक्षक दल, उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी मा0 हेम सिंह पुंडीर, उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी जगबीर किशोर जैन , महामंत्री इंद्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक ध्रुव मित्र शास्त्री तथा अन्य पदाधिकारी।

लखनऊ, 3 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 56 वां राज्य सम्मेलन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंटेनियल इंटर कॉलेज में 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन के संयोजक संगठन के प्रदेश के मंत्री डॉक्टर आरपी मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow)  हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डॉ.मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow)  के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों की पूरी टीम दिन रात लगी हुई है।

teachers news : डॉ.मिश्र संयोजक होने के नाते सम्मेलन की तैयारियों को इतना फुल प्रूफ बनाने में जुटे हुए हैं कि प्रदेश भर से आने वाले पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। यही कारण है कि वे लगातार खुद न केवल सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं बल्कि प्रत्येक कार्य की अलग-अलग समितियां बनाकर उनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी है। उनकी मदद के लिए सह संयोजक और सदस्यों की एक जुझारू टीम भी लगा रखी है। यह सम्मेलन लखनऊ के सेंटीनियल इंटर कॉलेज में होने वाला है।

शिक्षकों के लिए अहम है सम्मेलन
lucknow news : उत्तर प्रदेश की शिक्षक राजनीति के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ का यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इसमें शिक्षक विधायकों की भूमिका के साथ अपने संगठन के विस्तार और शिक्षक समस्याओं पर भी महत्वपूर्ण चर्चा के साथ ही प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का सबसे मजबूत एवं सक्रिय शिक्षक संगठन है संगठन को आगे बढ़ाने एवं शिक्षकों के बीच पहले जैसी लोकप्रियता हासिल करने के लिए बहुत सारे कार्य और प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

डॉ.मिश्रा ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक
lucknow teachers news : राज्य सम्मेलन के संयोजक डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow)  की अध्यक्षता में लखनऊ मण्डल के लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली एवं उन्नाव के अध्यक्ष एवं मत्रियों के साथ सम्मेलन की तैयारी की वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वित्तीय समीक्षा के अतिरिक्त प्रदेश भर से आने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए भोजन एवं आवास व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया गया। आवास व्यवस्था के लिए लखनऊ क्रिश्चियन कालेज के ओ0एस0 हास्टल क्रिश्चियन इण्टर कालेज, सी0एल0 बेयर हास्टल क्रिश्चियन कालेज, लखनऊ क्रिश्चियन फिजिकल ट्रेनिंग कालेज, क्वीन्स इण्टर कालेज एवं हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज में मण्डल वार व्यवस्था की गई है जिसे शीघ्र ही प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : माध्यमिक शिक्षक संघ : प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र ने जन्मदिवस पर मिले प्यार स्नेह के लिए जताया आभार

समीक्षा बैठक में ये रहे उपस्थित
#campussamachar, मण्डलीय समीक्षा बैठक में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow)  , प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय मंत्री श्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री कौशल किशोर मिश्र के अलावा लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द, अरुणोदय स्मारिका के संपादक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र, जिलामंत्री किसान चैरसिया व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, रायबेरली के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र जिलामंत्री शैलेश कुमार बाजपेई, सीतापुर के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिलामंत्री संजय कुमार, लखीमपुर के जिलाध्यक्ष श्याम मूर्ति शुक्ल, जिलामंत्री विशाल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech