बिलासपुर, 30 मार्च। campussamachar.com, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के समय प्राथमिक शाला जलसो में सभी कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम रखा गया । सबसे पहले कन्याओं का पैर धो कर, आलता लगाकर पूजा -अर्चना किया गया । सभी कन्याओं को शैक्षणिक सामग्री ,विशेष उपहार एवं भोजन दिया गया। कन्याएं (नवदुर्गा ) दुर्गा मां की वेशभूषा में आई ।
Bilaspur education news : सभी बच्चियां बहुत ही खुश हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, विभिन्न संस्कृति एवं त्योहारों से बच्चों को अवगत कराना था। इससे बच्चों की नियमित उपस्थिति होती है।