बिलासपुर, 30 मार्च। campussamachar.com, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आज 30 मार्च गुरुवार को कन्याभोज व छह माह से कम उम्र के बच्चों के अन्नप्राशन के पावन अवसर पर शुभमविहार स्थित जे पी हाईट्स निवासी श्रीमती निशा अग्रवाल के आवास पर उनके पौत्र चि. कृष्णा गर्ग को अन्नप्राशन के साथ आस पास की कन्याओं का पूजन कर भोज करवाया गया।
#रामनवमी : इस अवसर पर निलेश अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रुद्रांश गर्ग सहित कंजीकाये उपस्थित रही।